Khabar Cinema

नारी और प्रकृति से कभी छेड़छाड़ नही करनी चाहिएँ, यही है फ़िल्म भूरी

        कहते है कि नारी और प्रकृति से कभी बेर मोल नही लेना चाहिएँ, नारी ने अपना रुप और प्रकृति ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया तो समाजों नष्ट हो जाएगा| फ़िल्म भूरी की कहानी भी एक ऐसी ही नारी की है, जिसने अभी जिंदगी की शुरुवात भी नही की थी तभी उसकी शादी गाँव के एक अधेड़ आदमी से कर दी जाती है, उसका नाम भूरी (एँजेल गुप्ता) है, और उसके पति का रोल किया रघुवीर यादव ने| इस फ़िल्म का प्रोमो हाल ही में लॉन्च किया गया| 
    जब भूरी शादी करके गाँव पहुँचती है, तो गाँव के कुछ निक्कमे लौंग,जैसे सरपंच ( मोहन जोशी) डॉक्टर ( शक्ति कपूर) ईटों के भट्टी के मालिक ( मुकेश तिवारी) पुजारी( सितारा पांचाल) और बनिया( मनोज जोशी) भूरी की जवानी और हुस्न के दीवाने हो जाते है, रघुवीर यादव मजदूरी करता है. यहा उन्हें परेशान करने लगते है कहते है ना जैसा करेंगा वैसा भरेंगा, जिस जिस ने भूरी के साथ दुष्कर्म किया उन सबको एड्स हो जाता है पर भूरी के पति को नही. यह फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित है जो 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फ़िल्म के निर्माता चन्द्रपल सिंह है और निर्देशक विक्रांत राय है| और फ़िल्म के प्रचारक राजू कारिया है|